पुणे के पौड़ गांव में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ जिससे इलाके मज़ाक अफरा तफरी मच गयी। हेलीकॉप्टर क्रैश होकर झाड़ियों में गिरा। उसके परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में पायलट समेत 4 लोग घायल हो गए।
जानकारी मिली है कि हेलीकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद जा रहा था। ये देख गांववाले मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल पायलट और यात्रियों को बाहर निकाला और खटिया पर लेटाकर घायलों को सड़क तक लाया गया।यहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया.
सूचना पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हेलीकॉप्टर किस वजह से क्रैश हुआ है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन शुरूआती जांच में माना जा रहा है कि बारिश और तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ।
क्रैश होने वाला हेलीकॉप्टर प्राइवेट एविएशन ग्लोबल कंपनी का था। हेलीकॉप्टर का नाम AW 139 है। पायलट का नाम कैप्टन आनंद है, जबकि तीनों पैसेंजर्स की पहचान धीर भाटिया, अमरदीप सिंह और एसपी राम के रूप में हुई है।