स्पेशल ब्रांच में तैनात दरोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी. घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. मृतकक दरोगा की पहचान अनुपम कच्छप के रूप में हुई है जो 2018 बैच के थे.
मामला रांची का है जहाँ शनिवार की सुबह दारोगा का शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड के किनारे बोरेया रोड से बरामद किया गया. उनके शरीर पर गोली के निशान थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि दारोगा की हत्या किस विवाद को लेकर की गई.
ड्यूटी से लौटने के दौरान मारी गयी गोली स्पेशल ब्रांच का दरोगा अनुपम शनिवार को स्पेशल ब्रांच में ड्यूटी करके अपना घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कांके रिंग रोड से बोरिया जाने वाले रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने अनुपम को तीन गोली मारी. एक गोली अनुपम के सीने में लगी. मौके पर ही उनकी की मौत हो गई. रातभर अनुपम का शव रिंग रोड के किनारे ही पड़ा रहा. शनिवार की सुबह शव पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.