कोरोना को लेकर बड़ी खबर है.बता दें कि कोरोना ने एक बार फिर से देश में दस्तक दे दी है। जी हां बता दें कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का मरीज मिला है। एक बार फिर से देश में कोरोना ने दस्तक दी है। कोरान के मरीज इंदौर में मिले हैं। यहां कोविड के दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें एक 74 वर्षीय महिला शामिल हैं,जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। एक युवक का इलाज अरबिंदो अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार,दोनों ही मरीज इंदौर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मृतक महिला पहले से ही किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रही थी।
वही कोरोना के मरीज मिलने के बाद मध्य प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट हो गया है। साथ ही आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं।