टिहरी जनपद में घनसाली विधानसभा के जखन्याली में नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना है। पुलिस, sdrf रवाना है। विद्युत विभाग द्वारा शट डाउन किया. पीडब्ल्यूडी एई समेत तमाम अधिकारी मौके पर है। जेसीबी रवाना कर दी गई है। पुलिस समेत एसडीआरएफ की रेस्क्यू कर रही है। प्रशासन राहत बचाव कार्य ने जुटे हैं।
वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों की मिसिंग की खबर थी जिसमे दो लोगों की बॉडी रिकवर की गई है तथा एक घायल है उसे भी रिकवर कर दिया गया है और अस्पताल ले जाया गया।मृतक दोनों पति पत्नि हैं व बेटा घायल है।
टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि नौताड़ तोक में एक होटल बह गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. वहीं चारधाम यात्रा पर गए करीब 200 यात्री फंस गए हैं. इनको निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. होटल बहने से उसके मालिक भानु प्रसाद (50), उनकी पत्नी नीलम देवी (45) व बेटे विपिन (28) लापता हो गए थे. रेस्क्यू अभियान के दौरान भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर बरामद कर लिया गया है. वहीं, बेटा घायल है।
मृतकों का विवरण
1. भानु प्रसाद 50 वर्ष
2. नीलम देवी पत्नी 45 वर्ष
घायल
विपिन 28 वर्ष