श्रीमंहत नरेंद्र गिरी के मौत के बाद का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद वहां मौजूद शख्स और पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आप देख सकते हैं कि महंत नरेंद्र गिरी का पार्थिव शरीर फर्श पर पड़ा है। जिस पंखे से महंत लटके थे, वह चलता हुआ दिखाई दे रहा है। कमरे में पुलिस और कुछ साधु भी हैं। और सबसे बड़ी बात फंदे की रस्सी तीन हिस्सों में नजर आ रही है। पंखे के चलते रहने से कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। पीली रंग की रस्सी के तीन टुकड़े हुए हैं।
फंदे के तौर पर इस्तेमाल की गई रस्सी का एक हिस्सा महंत गिरि के गले में, दूसरा टुकड़ा पास में मेज पर और तीसरा टुकड़ा पंखे के सबसे ऊपरी सिरे में छत से लगने वाली रॉड में दिखाई दे रहा है। अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि गठिया यानी कि पैरों के जोड़ में तकलीफ के बावजूद महंत ने इतनी ऊंचाई तक खड़े होकर रस्सी कैसे बांधी होगी। रस्सी का दूसरा हिस्सा मेज पर है, जिसके पास में ही वसीयत के कागज भी दिखाई दे रहे हैं।
इसके साथ ही पुलिसकर्मी भी सवालों के दायरे में हैं। क्राइम सीन की घेराबंदी क्यों नहीं की गई। लोग पैरों में जूते पहनकर कमरे में चहलकदमी करते दिखाई दे रहे हैं। और पंखा भी चलता हुआ दिखाई दे रहा है। ये कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस युवक को कहती नजर आ रही है कि पहले हमे सूचना देते। पहले ही शव को नीचे क्यों उतारा। बता दें कि वीडियो आने के बाद कई संदिग्ध सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर रस्सी के तीन टुकड़े क्यों हैं? शव को पुलिस के आने से पहले क्यों उतारा गया? युवक भी नोर्मल तरीके से बात कर रहा है। ना ही वहां कोई ऐसा स्टूल या कुर्सी के बारे में बताया गया जो या तो बेड के ऊपर होगी या नीचे गिरी। क्योंकि पंखे तक नरेंद्र गिरी का पहुंचना मुमकिन नहीं है। ऐसेमें उन्होंने कुर्सी या टेबल का सहारा लिया होगा लेकिन वहां ऐसी कोई टेबल और कुर्सी के बारे में नहीं बताया गया। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।