Home / बड़ी खबर / उत्तराखंड : रुठे पूर्व कैबिनेट मंत्री को कांग्रेस ने मनाया, बढ़ गई भाजपा प्रत्याशी के लिए मुश्किलें

उत्तराखंड : रुठे पूर्व कैबिनेट मंत्री को कांग्रेस ने मनाया, बढ़ गई भाजपा प्रत्याशी के लिए मुश्किलें

ऋषिकेश विधानसभा सीट पर कांग्रेस औऱ मजबूत हो गई है। जी हां खबर है कि इस सीट पर कांग्रेस बागी को मनाने में कामयाब रही है और कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने टिकट ना मिलने से नाराज और बागी हुए प्रत्याशी पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण को मना लिया है।

जानकारी मिली है कि शूरवीर सजवाण ने आज नाम वापसी के दिन कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के पक्ष में अपना नाम वापस ले लिया है। पार्टी ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष के साथ ही चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी दी है।बता दें कि पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने बगावत करते अपना नामांकन भी दाखिल कर लिया था और शूरवीर सजवाण ने क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था। वहीं, इसबीच कांग्रेस के आला नेता उनसे लगातार संपर्क बनाए हुए थे।

बता दें कि आगे की रणनीति और नाम वापसी को लेकर सजवाण ने आज सुबह एक बार फिर से अपने समर्थकों के साथ श्यामपुर में बैठक की। जिसके बाद सजवाण ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नाम वापसी का पत्र सौंप दिया है। बजानकारी मिली है कि पार्टी द्वारा सजवाण को संगठन में बड़ा दायित्व दिया है। पार्टी ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष के पद समेत चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी गई है। इसके अलावा सरकार बनने पर उन्हें अहम जिम्मेदारी देने का आश्वासन भी पार्टी के आला नेताओं से मिला है।

बता दें कि बीते दिन कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला शूरवीर सजवाण के पैरों में पड़ गए थे और चुनाव नालड़ने की अपील की थी लेकिन उस वक्त सजवाण का दिल नहीं पसीजा लेकिन अब वो मान गए हैं।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *