देहरादून : सीएम धामी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की दोनो की मुस्कुराती हुई फोटो सामने आई है जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. सीएम धामी के काम से पीएम मोदी खुश हैं. पीएम मोदी कई बार सीएम धामी की पीठ थपथपा चुके हैं.
सीएम धामी ने फेसबुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि आज संसद भवन, नई दिल्ली में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी से प्रदेश में लंबित जल विद्युत परियोजनाओं के संचालन, हिम प्रहरी व वाइब्रेंट विलेज योजना, दूरस्थ क्षेत्रों को बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने हेतु भारत नेट के द्वितीय चरण में मिलने वाली सुविधाओं की उपलब्धता एवं मानसखण्ड कॉरिडोर समेत राज्य में स्वदेश दर्शन योजना के विस्तार हेतु अनुरोध किया।
भेंट के दौरान माननीय प्रधानमंत्री से देवभूमि उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में द्रुत गति से संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति को लेकर जानकारी भी साझा की। साथ ही जनपद चंपावत स्थित लोहाघाट में स्वामी विवेकानंद जी की साधना स्थली अद्वैत आश्रम मायावती आने हेतु आमंत्रित भी किया।