उत्तराखंड में बीती रात उत्तरकाशी में बादल फटा जिससे मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक अब भी लापता है जिसकी खोज जारी है। एसडीआरएफ की टीम रात भर रेस्क्यू चलाए हुए हैं। वहीं खबर है कि कई मावेशी लापता है। आपको बता दें कि बड़ी खबर उत्तरकाशी के बाद अब टिहरी में भी बादल फटने की घटना सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के मेड गांव में आज तड़के बादल फटने से तबाही मच गई। लोग दहशत में है। हालांकि खबर है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन घटना सुबह तड़के 4:00 बजे की बताई जा रही हैष जानकारी मिली है कि इसमे कोई जान की हानि नहीं हुई है। सभी लोग सुरक्षित हैं लेकिन कुछ घऱ तबाह हो गई है। मलबा आने के कारण कई घर दब गए और साथ ही कई घरों में मलबा घुस गया। दुकानें तबाह हो गई। जानकारी मिली है कि सुबह बहुत तेज आवाज के साथ बादल फटा जिससे लोग दहशत में आए गए।। प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हुई और रेस्क्यू अभियान शुरु कियाष घनसाली क्षेत्र के ग्राम मेड के ऊपर बादल फटने की सूचना प्राप्त है। 3-4 घरों में मलवा घुसा है। कोई जन/पशु हानि की सूचना नहीं है। 1 व्यक्ति सामान्य घायल हुआ है। राजस्व टीम मौके के लिए रवाना है।