रूडकी : उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए बुरी खबर है। बता दें कि बुरी खबर रुड़की से है जहां सडक हादसे में मंगलौर कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल धीर सिंह की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह कोतवाली मंगलौर में तैनात कॉन्स्टेबल अपनी कार से हरिद्वार जा रहा था। तभी रास्ते में उनकी कार खड़े ट्रक से टकरा गई. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर ही कॉन्स्टेबल धीर सिंह की मौत हो गई. धीर सिंह मूल रूप से देहरादून के रहने वाले थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कॉन्स्टेबल धीर सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. कॉन्स्टेबल धीर सिंह की सडक दुर्घटना में मौत होने से पुलिस विभाग में शोक की लहर.
कांस्टेबल के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं बता दें कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस खबर से हरिद्वार समेत पूरे उत्तराखंड पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।