हर की पैड़ी शिव घाट के समीप एक महिला को गंगा की तीव्र धारा में बहते हुए देखा गया, जिसे देखकर श्रद्धालुओं ने शोर मचाना शुरू किया। इस स्थिति में 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के आपदा राहत दल कर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए मोटर बोट की सहायता से कुशल रेस्क्यू किया गया।
महिला बेहोशी की स्थिति में थी, इसलिए टीम ने फर्स्ट रिस्पॉन्डर का कार्य करते हुए महिला के पेट में भरे पानी को बाहर निकाला। इसके बाद महिला को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया।