देहरादून : सरकारी सोलर प्लांट में तोड़ फोड़ कर राजकीय संपति को नुकसान पहुँचाने पर बॉबी पंवार व उसके सहयोगियों पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामला कोतवाली विकासनगर का है। आज मौ0 आजम पुत्र श्री स्व0 मौ0 हमीद निवासी जीवनगढ विकसनगर देहरादून प्रतिनिधि पोचमपैड कन्सट्रक्शन कंपनी डाकपत्थर विकासनगर द्वारा थाना विकासनगर में शिकायत दर्ज करायी कि विपक्षीगण 1- बाबी पंवार 2- पिंटू 3- अरविन्द सागर 4- सियाराम व उनके अन्य साथियों द्वारा 11फरवर समय लगभग 1 बजे डाकपत्थर विकासनगर स्थित पोचमपैड कम्पनी के सोलर प्लांट पर अपनी अनुचित मांगों को लेकर तालाबन्दी कर प्लांट के अन्दर घुसकर सप्लाई को बंद कर आइसोलेटर हटाया गया तथा प्लांट में तोड़ फोड की गई, जिसके कारण सोलर प्लांट में ब्लास्ट होने से प्लांट के 02 इन्वर्टर व स्टार्टर जल कर नष्ट हो गये। उक्त व्यक्तियों के इस कृत्य से राज्य सरकार की सम्पति को नुकसान पहुँचा।
शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर में आज विपक्षीगण 1- बाबी पंवार 2- पिंटू 3- अरविन्द सागर 4- सियाराम व उनके अन्य साथियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा -189(2)/324(3) BNS व धारा-3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें विवेचना की जा रही है।