शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर विजिलेंस टीम ने इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित पीसीएस अधिकारी किरण चौधरी के आवास पर छापा मारा। यहां शिकायतकर्ता ने उन्हें 70,000 रुपये की रिश्वत दी, जिसे महिला अधिकारी ने जैसे ही स्वीकार किया, टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके तुरंत बाद, विजिलेंस की दूसरी टीम राजीव भवन स्थित उनके कार्यालय पहुंची और वहां भी तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए गए।
सूत्रों के अनुसार, एक ग्राम प्रधान ने महिला अधिकारी के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर विजिलेंस विभाग की दो टीमें लखनऊ से मथुरा पहुंचीं और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के बाद टीम किरण चौधरी को अपने साथ लखनऊ ले गई।