मेयर नगर निगम देहरादून मतगणना को लेकर बड़ी खबर है। देहरादून में भाजपा ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है. सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या बीजेपी जीत का परचम लहरा पाएगी? वोटो के फैसले को देखकर तो यही कहा जा रहा है कि भाजपा देहरादून में जीत सकती है।
वर्तमान तक की मतगणना के अनुसार BJP प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को अब तक 30386 वोट मिले वहीं विरेन्द्र पोखरियाल (कांग्रेस)-18872 वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 11514 मतों से आगे हैं।