‘पापा विधायक हैं मेरे’ बोलकर युवक दिखा रहा था धौंस, फोन पर कराई SHO से बात, फिर कटा 20 हजार का चालान, बाइक सीज़

अक्सर युवा सड़कों पर गलत गलत तरीके से गाड़ी चलाते हैं जिससे हादसे होते हैं हादसों की रोकथाम के लिए लगातार पुलिस बाइक सीज भी करती है और कार्रवाई भी करती है लेकिन फिर भी कुछ लोग बाज नहीं आते हैं । ताजा मामला दिल्ली का है जहां आम आदमी पार्टी से विधायक के बेटे ने पुलिस से बदतमीजी की.

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की गुंडागर्दी का एक और मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान दो लड़के बाइक पर मॉडिफायर साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे थे और बाइक को टेढ़े-मेढ़े तरीके से चला रहे थे। इस पर जब पुलिस ने रोका तो उनमें से एक ने बदसलूकी करते हुए कहा कि वह आप विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाइक को इसलिए रोका गया क्योंकि इसपर आम आदमी पार्टी का चिन्ह है। पुलिस ने जब उनसे लाइसेंस और आरसी मांगी तो वह बाइक छोड़कर वहां से बिना अपना नाम-पता बताए चले गए।

दरअसल, दिल्ली पुलिस की गश्त के दौरान बुलेट पर दो लड़के आते हुए दिखाई दिए। दोनों लड़के गलत साइड से आ रहे थे और बुलेट के मॉडिफायर साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे थे। इस दौरान दोनों युवक बाइक टेढ़े-मेढ़े तरीके से चला रहे थे। इस पर पुलिस ने दोनों लड़कों को पकड़ लिया।

इस दौरान उनमें से एक लड़के ने बताया कि वह AAP विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है। उन्होंने पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार किया कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह आप विधायक का बेटा है।

दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि वहीं जब पुलिस ने उनसे ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। उनमें से एक लड़के ने अमानतुल्लाह खान को फोन किया और उनकी बात SHO से कराई। बाद में लड़के अपना नाम-पता बताए बगैर चले गए। एएसआई उनकी बुलेट थाने ले आए। मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। उनकी बाइक को कई अधिनियमों के तहत जब्त कर लिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि खुद को AAP विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा बताने वाले शख्स पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार, खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने, मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने के आरोप में 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *