हरिद्वार : उत्तराखंड में लगातार दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसमें पुलिस एक्शन भी ले रही है ताजा मामला तीर्थ नगरी हरिद्वार का है जहां एक नाबालिग हॉकी खिलाड़ी से रेप का मामला सामने आया है जहां हॉकी खिलाड़ी ने अपने कोच पर रेप का आरोप लगाया है इसमें कोच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इसके बाद प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्य नाबालिग लड़की खिलाड़ी से मिलने पहुंची.इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि बच्ची ओर उसके अभिभावकों से मुलाक़ात हुई है.उस कोच के खिलाफ विभाग की तरफ से कड़ा एक्शन लिया गया है. उसकी नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया है. वहीं उसके कोच से संबंधित सभी दस्तावेजों को निरस्त करने के लिए पत्र भेजा जा रहा है।