फर्जी उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी धारण करने वाले को काठगोदाम पुलिस ने गिरफ्तार कर किया बेनकाब

नैनीताल की काठगोदाम पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फर्जी उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी धारण करने वाले को गिरफ्तार कर बेनकाब किया।

एक व्यक्ति द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी धारण कर एक घर में घुसने का मामला सामने आया, जिसमें उसने घर के मालिक और उनके परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी।

कैलाश चन्द्र पाण्डे, निवासी कृष्णा बिहार कालोनी, काठगोदाम ने शिकायत दी कि एक व्यक्ति पिछले एक वर्ष से उनके मकान में रात के समय आता-जाता रहा है। 05.01.2025 को उसी व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर उनके घर में घुसने का प्रयास किया और मना करने पर वादी, उसकी पत्नी व पड़ौसी के साथ गाली गलौच, बदतमीजी और जान से मारने की धमकी दी।

जांच में यह भी पता चला कि आरोपी के पास जो वर्दी और परिचय पत्र था, वह पूरी तरह से फर्जी था।
मिर्जापुर थानाध्यक्ष से संपर्क करने पर यह पुष्टि हुई कि संजय कुमार का पुलिस से कोई संबंध नहीं है।
संजय कुमार के खिलाफ कूटरचित वर्दी और पहचान पत्र रखने, पुलिस के नाम पर धोखाधड़ी करने, और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर थाना काठगोदाम में FIR NO- 04/2025 धारा- 204/319(2)/336(3)/351(2)/352 BNS पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट
2- SI कृपाल सिंह
3- HC प्रताप गढ़िया
4- HC श्याम सिंह राणा

@highlight Nainital police

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *