शाबाशी तो बनती है : सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले जिले देहरादून ‌‌की पुलिस ने पार किया एक पड़ाव, खचाखच ट्रैफिक होने के बावजूद अच्छे से किया मैनेज, ‌‌खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP, अब नये साल की बारी

देहरादून:दून पुलिस को शाबाशी तो बनती है। देहरादून सबसे बिजी और भीड़ भाड़ वाला जिला है जहां से होकर हर साल लाखों लोग मसूरी, टिहरी धनोल्टी के लिए निकलते हैं‌। और देहरादून वालों का ट्रैफिक अलग। सड़के शाम होते होते खचाखच भर जाती है।

लेकिन देहरादून कप्तान के कुशल नेतृत्व का नतीजा है कि दून पुलिस ने नववर्ष से पूर्व वीकेंड पर यातायात के सुचारू संचालन की पहली चुनौती पास की। अब नये साल पर यातायात को निर्बाधित रूप से संचालित कराना दून पुलिस का अगला लक्ष्य है। देखना होगा पुलिस इस पर कैसे खरा उतरती है। लेकिन कुछ सहयोग जनता को भी देना होगा जिससे बिना रूकावट ट्रैफिक चले।

बता दें कि एसएसपी अजय सिंह की टीम तो काम कर ही रही थी लेकिन ग्राउंड ज़ीरो पर उतरकर एसएसपी ने खुद प्रभावी यातायात/रूट प्लान के सुचारू क्रियान्वयन का पर्यवेक्षण किया। जिसका असर दिखा।

आगामी नववर्ष के दौरान आने वाले पर्यटकों और आम जनमानस को असुविधा से बचाने के लिए देहरादून एसएसपी द्वारा विस्तृत शहर का यातायात/रूट प्लान तैयार कर सभी अधीनस्थों को प्रभावी यातायात रुट प्लान को लागू कराने हेतु समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित करते हुए स्वयं प्रत्येक दिवस ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण कर प्रभावी किर्यान्वयन का निरीक्षण किया गया।

जिसके परिणाम ये हुआ कि दून पुलिस द्वारा नव वर्ष से पूर्व वीकेंड पर लागू प्रभावी यातायात प्लान को सकुशल संपादित करने की प्रथम चुनौती को पास किया गया।दून पुलिस का अगला लक्ष्य नव वर्ष पर दून वासियों और पर्यटकों को असुविधा से बचाते हुए प्रभावी यातायात प्लान के कुशल क्रियान्वयन को लागू करना है।

जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को ब्रीफ़ करते हुए स्वयं समय समय पर ड्यूटी पाइंटों तथा रुट प्लान का भौतिक निरीक्षण कर पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *