देहरादून : महिला अपराधों के प्रति देहरादून पुलिस सवेंदनशील है और महिला संबंधित मामलों को गंभीरता से ले रही है। देवभूमि में महिला की अश्लील वीडियो वायरल करने धमकी देकर उसके साथ बलात्कार करने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मामला कोतवाली ऋषिकेश का है। 3 नवंबर को कोतवाली ऋषिकेश पर पीडिता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रदीप चन्द्र, जिससे वादिनी पिछले 01 साल से बात करती थी, के द्वारा वादिनी से शादी करने का वादा करके उसे अपने विश्वास में लेकर वादनी से उसकी प्राईवेट वीडियो बनवाकर अपने फ़ोन पर मंगाई गयी।
वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सबंध बनाये गये। अभियुक्त द्वारा अपने एक परिचित प्रदीप कुमार को भी शिकायत कर्ता की उक्त अश्लील विडिय़ो भेजी गयी, जिसके द्वारा भी शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये गये।
जब पीड़िता ने इसका विरोध किया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा वादनी को विडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी गयी। वादिनी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0सं0- 575/24 धारा 376,506 भा0द0वि0 बनाम प्रदीप चन्द्र तथा प्रदीप कुमार पंजीकृत किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी ने अभियोग में आवश्यक साक्ष्य संकलन कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये, जिस पर पुलिस टीम भि अभियोग में नामजद दोनो अभियुक्तों के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त कर उन्हें पूछताछ केे लिि एथाने लाया गया, अभियुक्तों से पूछताछ तथा अभियोग में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दोनो अभियुक्तों को बाद पूछताछ मौके से गिरफ्तार किया गया।
नाम /पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- प्रदीप चन्द्र पुत्र दरबान सिंह नि0 ग्राम टोला तहसील यमकेश्वर, थाना लक्ष्मणझूला, पौडी गढवाल, उम्र- 26 वर्ष।
2- प्रदीप कुमार पुत्र रमेश चन्द नि0 ग्राम- पटना तहसील यमकेश्वर, थाना लक्ष्मणझूला, पौडी गढवाल, उम्र- 31 वर्ष।
पुलिस टीम
01- म0उ0नि0 मीनू यादव
02- आरक्षी निकेश कुमार