रानीखेत से भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल को भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी द्वारा बनबसा में हिरासत में लिया गया है। सतीश नैनवाल के पास से 40 जिंदा कारतूस बरामद हुये हैं, जिसके बाद एसएसबी ने उन्हें बनबसा थाने को सौंप दिया है।
इस मामले में अब जमकर राजनीति भी शूरू हो गई है। विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्ताधारी भाजपा के विधायक प्रमोद नैनवाल को घेरना शुरू कर दिया है।
वही भाई की गिरफ्तारी के बाद भाजपा विधायक का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि उनका भाई उनसे अलग रहता है। उसका परिवार हल्द्वानी में रहता है और जल्दबाजी के चक्कर में कारतूस के बैग में वह कपड़े डालकर उस बैग को ले गया। कहा कि उसे काम के चक्कर में जल्दी जाना था और जल्दबाजी में उसने कारतूस के बैग में कपड़े डाल दिए उसके पास गन का लाइसेंस भी है जो कि उसने एसएसबी को दिखाएं.
सुनिये इस पूरे प्रकरण में भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल ने क्या कुछ कहा है-