देहरादून: उत्तराखंड में मंगलौर और बद्रीनाथ में उपचुनाव हुए हैं जिसको लेकर भाजपा ने पहले ही प्रत्याशी घोषणा कर दी है। भाजपा ने बद्रीनाथ से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए निवर्तमान विधायक राजेंद्र भंडारी को टिकट दिया है तो वही मंगलौर से करतार सिंह बडाना को टिकट दिया है।
वहीं कांग्रेस ने भी उत्तराखंड में दो विधानसभा के उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने बद्रीनाथ विधानसभा से लखपत बुटोला को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं मंगलोर विधानसभा से काजी निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया गया है।