उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने साइबर एनकाउंटर्स नाम की किताब लिखी थी जिसमें साइबर अपराध से कैसे बचा जाए उसके बारे में डिटेल से लिखा है और लोगों को जागरूक किया गया है लेकिन अब वह खुद साइबर अपराधियों के शिकार हो गए हैं जी हां उन्होंने खुद फेसबुक पर पोस्ट शेयर साझा करते हुए लिखा कि उनकी किसी ने फेक फेसबुक आईडी बना दी है जो सीआईएसएफ के नाम पर सामान बेचने के नाम पर ठगी कर रहा है।
रिटायर्ड आईपीएस अशोक कुमार ने सोशलमीडिया पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने साइबर अपराधियों द्वारा उन्हीं के नाम से फेक अकाउंट बनाकर सीआरपीएफ कांस्टेबल का सामान खरीदने की बात लिखी है .साइबर क्रिमिनल्स कितने घातक हो चुके हैं यह इस बात से समझना चाहिए कि जिस व्यक्ति ने इतनी मेहनत से लगन से साइबर एनकाउंटर्स पर इतना काम कर किताब लिखी अपराधियों ने उन्हीं के नाम से फेक अकाउंट खोल दिया निश्चित रूप से सावधान रहने की जरूरत है. अपराधियों के इन हौसलों को क्या समझा जाए उन्होंने ये किताब पढ़ी होगी ? क्या ये कलियुग का प्रभाव है ?
बता दे कि सिर्फ पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ही नहीं बल्कि इससे पहले कई बड़े-बड़े महानुभावों की फेक आईडी बनाई गई है और साथ ही पुलिस का पेज भी हैक किया गया है जिससे ये साफ है कि साइबर अपराधियों की उत्तराखंड में नजर है।सवाल उठता है कि क्या साइबर अपराधी उत्तराखंड की भोले भाले लोगों को ठगना चाहते हैं?
लेकिन सोचने और समझने वाली बात यह है कि जब साइबर अपराधी बड़े-बड़े अधिकारियों को नहीं छोड़ रहे तो फिर आम जनता का क्या हाल होगा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और साथ ही सोशल मीडिया हो या फिर कोई फ्रॉड कॉल कोई भी रिस्पांस या अपनी कोई बैंक डिटेल ना दें।