देहरादून : आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आबकारी आयुक्त एच सी० सेमवाल ने अवैध शराब के संचरण पर लगातार निगरानी रखे जाने के निर्देशों के अनुरूप आज आबकारी टीम ऋषिकेश ने आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में सहस्त्रधारा रोड पर स्थित एक मकान की तलाशी लेने पर वहाँ खड़ी कार (यूके-07-X- 0576) Hyundai Verna से 6 पेटी अवैध विदेशी शराब पकड़ी गई।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा रायपुर, लाडपुर स्थित घर में भारी मात्रा में अवैध इंपोर्टेड शराब का जखीरा होने की जानकारी मिली, अभियुक्त की जानकारी पर उक्त घर में छापा मारने पर चंडीगढ़ राज्य से तस्करी कर लाई गई विभिन्न महंगी अंग्रेजी शराब वेलेंटाइन, जेगरमिस्टर, जैकब ग्रीक, ब्लैक लेबल रॉयल स्टेज आदि इंपोर्टेड ब्रांड की 34 पेटियों की बरामदगी हुई है।
इस प्रकार आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में कुल 40 पेटी अवैध इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई है जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। अवैध शराब के गोदाम से बरामद इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब के प्रकरण में अभियुक्त चंदन मिश्रा पुत्र संजीव मिश्रा निवासी शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश पर धारा 63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कास्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, प्रदीप दयाल उपस्थित रहे।