देहरादून – आज विकासनगर क्षेत्र में हुई गोलीकांड की घटना में कार से आए युवकों ने गोली बरसाते हुए एक युवक की हत्या कर दी जबकि इस घटना से एक युवक घायल हुआ है जिसे अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला जमीन से जुडा़ है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून मौके पर पहुँचे और खुद कमान संभाली और पुलिस को जिले भर मेन चेकिंग के निर्देश दिए। घटना के बाद गिरफ्तारी के डर से आरोपी मौके पर अपनी कार छोड़कर स्कूटी लूटकर मौके से फरार हो गये थे लेकिन पुलिस की सघन चेकिंग व नाकेबंदी से आरोपी डर गये और लूटी गई स्कूटी भी छोड़कर फरारहो गये जो पुलिस ने बरामदकरली है।
बता दें कि आरोपी घटना को अंजाम देकर जिले से बाहर न निकले इसलिए लगातार चेकिंग हो रही है। लेकिन गिरफ्तारी के डर से आरोपी अपनी होंडा सिटी कार को छोड़कर मौके से एक स्कूटी लूटकर फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून तत्काल मौके पर पहुंचे और अधिकारियो को आवश्यक निर्देश देते हुए आरोपियों के सर्च अभियान की कमान खुद संभाली गई।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे शहर व देहात क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस की नाकेबंदी से आरोपियों द्वारा लूटी गई स्कूटी को देहात क्षेत्र में छोड़ दिया गया है, जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। अभियुक्तों की तलाश जारी है।जिले से बाहर न निकले इसलिए लगातार हो रही पूरे जिले में सघन चेकिंग।
बता दें कि गोली मारने वाले हरियाणा गाड़ी नम्बर HR 32C5735 में आए थे। हरियाणा नंबर गाड़ी में आए युवक ने उस व्यक्ति पर 2 गोलियां चला दी और एक युवक और बचाव में आया उसके भी 1 गोली लगी। दोनों को उपचार के लिए विकासनगर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति जिनका नाम बगेल सिंह है जो कि जौनसार के लाछा गांव रहने वाले हैं। वर्तमान में डुमेट में रहते थे गोली लगने से मौत हो गई। दुसरा युवक अतुल मूल निवासी जौनसार के लेल्टा गांव का है जो घायल है।गाड़ी में आए तीन लोग बताए जा रहे हैं। मामला जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है । घटना 12 बजे की है। युवकों ने कई बार गोलियां चलाई।