देहरादून-उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत बीते दिन राजस्थान से चुनाव प्रचार कर लौटे हैं जिसके बाद धन सिंह रावत की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल कांग्रेस को परेशानी धन सिंह रावत की फोटो से नहीं बल्कि उस फोटो में मौजूद उत्तराखंड के चंपावत नर्सिंग कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर राम कुमार शर्मा से है। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने धन सिंह रावत पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
गरिमा दसौनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां से अधिकारियों और कर्मचारियों को राजस्थान में भाजपा को लाभ दिलाने के लिए जबरन ले जाया जा रहा हैं और रामकुमार शर्मा जिस तरह से फोटो में दिख रहे हैं वह आचरण सेवा नियमावली के विरूध है इसलिए कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग, राजस्थान निर्वाचन आयोग और उत्तराखंड निर्वाचन आयोग को यह शिकायती पत्र भेजा है।
गरिमा दसौनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पांच राज्यों में चुनाव गतिमान है और किस तरह से कैबिनेट मंत्री सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं एक राजनीतिक और सामाजिक सुचिता और पारदर्शिता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इन संबंधित लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
आआपको बता अच्छी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने इन सभी तस्वीरों को अपने फेसबुक पोस्ट पर भी शेयर किया है उसके बाद कांग्रेस को एक और मुद्दा मिल गया है भाजपा सरकार पर हमला करने का कांग्रेस ने शिकायत की पत्र लिखकर चुनाव आयोग को भी भेजा है और अधिकारी समेत मंत्री पर कार्रवाई करने की बात करें।
अगर इस फोटो में जरा भी सच्चाई है और सच में नर्सिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर चुनाव प्रचार में जुटे हैं तो जरूर उनके कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उनका काम छात्रों को शिक्षा दीक्षा देना और उनका भविष्य बनाना है ना कि चुनाव प्रचार करना।