उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।बता दे कि इस बार पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ के पास सोमवार को 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 40 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ में 5 किमी की गहराई पर आया।
बता दूं कि जिस तरीके से उत्तराखंड में बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं यह काफी संवेदनशील और गंभीर मामला है। ऐसे में सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि दुर्गम क्षेत्रों में लोगों की जान को अधिक खतरा है।