देहरादून
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन दिनों विभिन्न पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटा हुआ है.
खास बात यह है कि आयोग की तरफ से करीब 1400 पदों की भर्ती का कार्यक्रम तय कर दिया गया है
इसका कैलेंडर जारी कर आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जा चुका है.
आयोग ने फरवरी तक इन सभी 1400 पदों पर परीक्षाएं संपन्न कराने का भी लक्ष्य तय किया है.
राज्य में फरवरी महीने तक करीब 1400 युवाओं को नौकरी देने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन दोनों परीक्षा की तैयारी में जुटा हुआ है.
आयोग की तरफ से कोशिश है कि विभिन्न विभागों के लिए होने वाले 1400 पदों को लेकर तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए परीक्षाएं संपन्न कराई जाए.
आयोग की मानें तो फिलहाल 29 सितंबर को सहायक कृषि अधिकारी ग्रेड 1 के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी.
सबसे आखिरी में 6 नवंबर को एलटी के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास फिलहाल कृषि अधिकारी के अलावा इंटरमीडिएट और स्नातक स्तरीय पदों के लिए अधियाचन आये थे
जिनके लिए आयोग ने परीक्षाएं करवानी है और इनका कैलेंडर भी जारी किया गया है.
आयोग पिछले इतिहास को देखते हुए परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने पर विशेष ध्यान दे रहा है
सभी जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं, ताकि परीक्षाओं को निर्विवाद रूप से पूरा कराया जा सके.