देहरादून : विदेशों भेजे जाने के नाम पर लाखो की ठगी करके फर्जी वीजा एवं टिकट थमाने वाले आरोपी को एसटीएफ ने पंजाब से गिरफ्तार किया।
आज मोनू सागर पुत्र सुरेष निवासी खंडुवा, मुरादाबाद को कबूतरबाजी के आरोप में एसटीएफ नेे गिफ्तार किया।बीते दिनो में कुछ युवकों द्वारा एसटीएफ एसएसपी आयूष अग्रवाल को शिकायत की गई थी कि मोनू सागर नाम के एक लडके ने उन्हे मीडिल ईस्ट के बहरीन और माल्टा देश में होटल में काम करने का लालच देकर बताया कि वहॅा पर काफी अच्छी सैलरी है और वह उनकी नौकरी भी लगा सकता है। जिसके लिये उसके द्वारा उन्हे बहरीन और माल्टा का वीजा और टिकट देने का भरोसा दिलाया और जिसके लिये धनराशि खर्च होना बताया।
इस पर मोनू सागर को 10 स्थानीय युवक युवतियों द्वारा अलग-अलग समय पर उसको यूपीआई के जरिए कुल 9,24,500 रूपये दे दिये गये। जिसकी एवज में इन युवक-युवतियों को मोनू सागर ने फर्जी वीजा और ईमीग्रेशन एपाईन्टमेन्ट का लेटर व टिकट दे दिये गये जिसे लेकर सुनील राणा, व बिमला सलदाना अन्र्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट, दिल्ली पर पहूॅचे तो ईमीग्रेशन डिपार्टमेन्ट ने टिकट व बीजा को फर्जी बताया तो हमे अपने साथ धोखे का एहसास हुआ। मोनू सागर के व्हाट्सअप नम्बर पर पीडितो द्वारा बार-बार मोबाईल पर सम्पर्क करने पर फोन नहीीं मिल रहा था।
इस मामले की जाॅच एसएसपी ने प्रदीप राणा के सुपुर्द की गई। शिकायत कर्ताओं द्वारा लगाये गये आरोपों की जाॅच में पुष्टि होने के बाद आवेदक यशपाल बिष्ट की ओर से थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज कराया गया। एसटीएफ ने मोनू सागर को पंजाब मोहाली से गिरफ्तार कियआ।
एसटीएफ ने मोनू सागर पुत्र सुरेश निवासी खंडुवा, मुरादाबाद को तलाश करके मोहाली पंजाब से एस0टी0एफ0 कार्यालय देहरादू पूछताछ के लिए लाया गया। जाॅच अधिकारी ने मोनू सागर से पूछताछ की गई जहॅा उसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने ही टिकट और वीजा को wps मोबाईल एप्प की सहायता से एडिट करके पीडितो को व्हाट्सअप के माध्यम से उपलब्ध कराये गये और उनसे विदेश जाने के नाम पर ली गई धनराशि लगभग 9,00,000 रूपये आनॅलाईन जुआ रमी सर्किल में हार गया है। पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। वर्तमान तक उक्त प्रकरण में 10 युवक-युवतियों में से 07 उत्तराखण्ड राज्य से 01 ग्वालियर (म0प्र0) 01 युवती जयपुर (राजस्थान), 01 इलाहाबाद(उ0प्र0) के निवासी है तथा पीडितो की संख्या मे बढोत्तरी हो सकती है विस्तृृत विवेचना थाना डालनवाला से की जायेगी। आरोपी को थाना डालनवाला विवेचक के सुपुर्द किया गया।
मोनू सागर पुत्र सुरेश निवासी खंडुवा, मुरादाबाद।
पुलिस टीम
1. नि0 प्रदीप कुमार राणा
2. उ0नि0 उमेश कुमार
3. हे0का0 अनूप भाटी
4. हे0का0 कैलाश नयाल
5. का0 अनिल कुमार
आरोपी की पतारसी व सुरागरसी में पुलिस उपाधीक्षक अकुशः मिश्रा के निर्देशन में उनि राजेश ध्यानी ,हे0का0 सन्देश यादव के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।