देहरादून-देहरादून के IT पार्क क्षेत्र के राजेश्वर नगर में 20 मई को दो पक्षो के युवकों के बीच बबाल जमकर बवाल हुआ। दोनों तरफ से युवकों ने बीच बाजार में जमकर लाठी डंडे चलाए। दोनों पक्षों में गाड़ी की टक्कर को लेकर विवाद हुआ था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ा था और मामले में कुछ अज्ञात युवकों के शांति भंग के चलान किए थे।
वहीं इस घटना में शामिल दो मुख्य आरोपी युवकों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही आईटी पार्क पुलिस द्वारा की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि अगर देहरादून में कोई भी शांतिभंग करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी शांति भंग करता हुआ या झगड़ करता हो पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
इसी के तहत पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के मुख्य युवकों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की।
1.अर्चित पुत्र हरी सिंह निवासी आईटी पार्क सहस्त्रधारा देहरादून उम्र 20 वर्ष
2.रितेश नेगी पुत्र सुदर्शन सिंह निवासी कंडोली राजपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष