उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखण्ड के कई होनहार अपनी मेहनत और क्षमता के दम पर ही उच्च पदों पर काबिज हैं। एक ओर जहा हर घर में एक फौजी है तो वही कई उत्तराखंडी उच्च पदों पर हैं।
इसी क्रम में अब मूल रूप से अल्मोड़ा के दन्या व हाल शेरवानी क्षेत्र मल्लीताल निवासी राहुल जोशी ने यूपीएससी परीक्षा पास कर देशभर में 17 वां स्थान हासिल किया है।
आर्थिक रूप से सामान्य परिवार के युवा राहुल जोशी का संघ लोक सेवा आयोग की भूवैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है। उनके पिता गणेश दत्त जोशी एक होटल कर्मचारी हैं और माँ हेमा जोशी ग्रहणी है। राहुल ने 12 वीं तक की शिक्षा शहर के सनवाल स्कूल में हासिल की है। जबकि बीएससी व एमएससी प्रथम श्रेणी में कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर से पास किया है।
हम राहुल के इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं…