देहरादून – नशे के खिलाफ एक बार फिर से रायपुर पुलिस ने बडी़ कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस ने रिफलिंग की आड में नशे का कारोबार करने वाले 02 नशा तस्करों को 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.5 लाख आंकी गयी है.
बता दें कि वर्तमान में देहरादून एसएसपी के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देव भूमि के अभियान को साकार करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर अपने-अपने थानाक्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
आज रायपुर थानाध्यक्ष ने टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना की। गठित पुलिस टीम ने सूचनातंत्र मजबूत करते हुये लाडपुर तिराहा रिंग रोड के पास से दो आरोपी जितेंद्र सिंह पुत्र भवर सिंह व शिवम ठाकुर पुत्र पॉप सिंह को 25 ग्राम स्मैक के साथ मोटर साइकिल बुलेट के साथ गिरफ्तार किया। जिसकी अन्तराष्ट्रिय मार्किट में स्मैक की कीमत 2.5 लाख रुपये आंकी गयी है। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हें समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वे 6-7 माह से देहरादून में गैस रिफलिंग का काम कर रहे हैं जिसकी आड़ में वे स्मैक का कारोबार कर रहे थे और स्मैक को बरेली से लाकर देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में नशे के आदी लोगों को बेचा करते थे। जिससे उनको अच्छी खासी इन्कम हो जाती थी और कोई इन पर शक भी नहीं करता था।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- जितेंद्र सिंह पुत्र भवर सिंह निवासी गोरखपुर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 22 वर्ष
2- शिवम ठाकुर पुत्र पॉप सिंह निवासी दीपनगर 21 वर्ष
पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष कुन्दन राम
2- SSI आशीष रावत
3-Si राजीव धारीवाल
4-कांस्टेबल 84 सौरव वालिया
5-कांस्टेबल 1745 संतोष
6-कांस्टेबल 1199 प्रमोद