उत्तराखंड में शिक्षिका का गजब का कारनामा, भाड़े पर रखी बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर, सस्पेंड

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के गजब हाल हैं. आए दिन स्कूलों से गजब के कारनामे सामने आ रहे हैं जहां शिक्षक मोटी तनख्वाह तो ले रहे हैं लेकिन बच्चों को पढ़ाना नहीं चाह रहे हैं। और तो और कई शिक्षक तो भाड़े पर भी टीचर रख रहे हैं। अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं और एक और ऐसा मामला अफसरों से सामने आया है।

बता दे की ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर का है जहां प्राथमिक विद्यालय से प्रधानाध्यापिका नदारद मिली। इतना ही नहीं प्रधानाध्यापिका ने अपने स्थान पर पढ़ाने के लिए 2500 रुपए मासिक पर एक लड़की को भी रखा हुआ है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के निरीक्षण के दौरान इस बात की जिसके बाद प्रधानाध्यापिका के वेतन रोकने के निर्देश दिए और अब शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है

मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने थलीसैंण के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बग्वाड़ी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डॉ. आनंद भारद्वाज ने पाया की राजकीय प्राथमिक विद्यालय बग्वाड़ी की प्रधानाध्यापिका शीतल रावत द्वारा अपने स्थान पर किसी ग्रामीण लड़की को छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु रखा गया है। जिसे प्रधानाध्यापिका शीतल रावत हर महीने ₹2500 मासिक देती है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंण को निर्देशित किया गया है कि वे इस मामले की विस्तृत जांच करने को कहा है।इस संबंध में प्रधानाध्यापिका शीतल रावत का स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने कहा कि संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक प्रधानाध्यापिका के वेतन पर रोक लगाने के आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *