बॉबी कटारिया हुआ अंडरग्राउंड, कई ठिकानों पर छापेमारी, फोन किया बंद, लुक आउट नोटिस जारी

Boby kataria

विवादित यू ट्यूबर बॉबी कटारिया की मुश्किलें बढ़ गई है। खबर है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वो अंडरग्राउंड हो गया है. दिल्ली के साथ उत्तलाखंड पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोब कटारिया के कई ठिकानों पर छापा मारा गया लेकिन वो नहीं मिला। उसका फोन बंद है और वो अंडरग्राउंड हो गया है। पुलिस का कहना है कि कटारिया को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

गौर हो कि बॉबी कटारिया के खिलाफ दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज है. कटारिया का प्लेन में सिगरेट पीते हुए वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था. साथ ही कुछ दिनों पहले बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सड़क के बीच में कुर्सी डालकर शराब पीते दिखाई दे रहा था. जांच में पता चला था कि यह वीडियो देहरादून-मसूरी मार्ग का था. जिसके बाद पुलिस ने कटारिया के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 290, 510,336 और 342 और सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने बताया था कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया है. पुलिस ने कटारिया को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम स्थित उनके घर पर भी छापा मारा था लेकिन वह नहीं मिला था. इसके बाद बॉबी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *