देहरादून-उत्तराखंड में बम धमाके की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती को जान से मारने की धमकी देने और उत्तराखंड में बम धमाके की धमकी देकर दहशत फैलाने के आरोपी को देहरादून की नगर कोतवाली पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है..
शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी के मुताबिक स्वामी दर्शन भारती ने 16 जून को एसएसपी को शिकायत दी थी कि 1 जून को उन्हें फेसबुक के माध्मम से कई संदेश आए। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने हिंदू देवी-देवताओं और हिंदू धर्म के संबंध में आपत्तिजनक बातें कहीं साथ ही उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद छह जून को भी इसी व्यक्ति ने फोन करके देवी-देवताओं व हिंदू धर्म के प्रति अशोभनीय बातें कहकर जान से मारने की बात कही…..साथ ही कहा कि वह अफगानिस्तान से तालिब बात कर रहा है। वह उत्तराखंड को बम से धमाकों से दहला देगा। इसके बाद आरोपित ने फोन करके किसी बड़े त्योहार पर बम धमाका करने की बात कही।
इंस्पेक्टर नेगी ने बताया कि प्रकरण गंभीर होने के चलते अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को गुजरात में आरोपी की लोकेशन मिली जिसके बाद धारा चौकी के इंचार्ज मिथुन कुमार को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया, जहां पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया।