बड़ी खबर : उत्तराखंड में हुआ कोरोना विस्फोट, आज जाए इतने मामले सामने, अभी संभल जाओ

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है। बता दें कि आज उत्तराखंड में कोरोना के 282 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना को लेकर हालात खराब होते जा रहे हैं। अगर समय रहते लोग नहीं समझे तो यह विकराल रूप ले सकता है।

बता दें कि आज देहरादून में 137 ,हरिद्वार से 22, नैनीताल में 35, उधमसिंह नगर में 32, पौडी में 03, टिहरी में 07, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ में 2 , अल्मोड़ा 18, बागेश्वर से 01, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 19 ,उत्तरकाशी से 13 मामले सामने आए हैं।राज्य में अब तक कुल 96414 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 91511 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3436 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 287 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 94.91 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *