उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है। आए दिन श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आ रही है सबसे ज्यादा मत अभी तक केदारनाथ में हुई है वह एक बुरी खबर इस वक्त यमुनोत्री से आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान शुक्रवार-शनिवार की रात पहाड़ी से गिर रहे पत्थर की चपेट में आने से पैदल जा रहे एक युवक की मौत हो गई। इससे वहां सनसनी फैल गई है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल ने शनिवार सुबह बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चट्टी के पास समय लगभग 11 बजे रात पहाड़ी से पत्थर गिरने और उसकी चपेट में आने से पैदल जा रहे एक युवक की मौत हो गई। उक्त व्यक्ति पैदल चल रहा था। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।