प्रदेश में लगातार गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. अगर हम रविवार की बात करें तो रविवार में सबसे अधिक गर्म दिन था तो वहीं बीते भी लोगों का गर्मी से बुरा हाल था लेकिन शाम को मौसम सुहाना हो गया।लेकिन मंगलवार से मौसम फिर से बदलने वाला है।
उत्तराखंड मौसम के तल्ख तेवर से राहत मिल सकती है।आज शाम तक पर्वतीय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने के आसार बन रहे हैं। येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की माने तो आज 17 और 18 में कई जगहों पर हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी तूफान की संभावना है।उत्तरकाशी ,चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।