हल्द्वानी- उत्तराखंड पुलिस विभाग से और पुलिस विभाग के लिए बुरी खबर है। बता दें कि बुरी खबर हल्द्वानी के सामने आ रही है जहां गौला बैराज में डूबने से चौकी इंचार्ज की मौत हो गई। आपको बता दें कि चौकी इंचार्ज अमरपाल 2015 में दरोगा के पद पर भर्ती हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम चौकी इंचार्ज अमर पाल सिपाही के साथ गौला बैराज में नहाने गए थे। नहाते समय दोनों डूबने लगे। सिपाही को तो गोताखोरों ने बचा लिया लेकिन चौकी इंजार्च को नहीं बचा पाए. मृतक चौकी इंचार्ज अमरपाल काशीपुर के रहने वाले हैं।
गोताखोर और पुलिस के कर्मचारी चौकी इंचार्ज को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने चौकी इंचार्ज को मृत घोषित किया। एसएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं।इस खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।