देहरादून : बीते दिन श्रीनगर में एक पुलिस कर्मी की आतंकवादियों ने घर के आगे गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी के साथ एक सेल्समैन को भी मौत के घाट उतार जिया था जिसके बाद सुरक्षा को देखते हुए पूरे देशभर में अलर्ट जारी किया गया। इसका असर उत्तराखँड में भी देखने को मिला। बता दें कि गुरुवार को कुछ कश्मीरी छात्रों को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने उठाया और उनसे पूछताछ की।
पुलिस को मिला था इनपुट
दरअसल पुलिस और एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ लोग जो कश्मीर में आपराधिक घटनाओं में शामिल हैं वो इनसे मिले हैं। हालांकि दोनों छात्रों से हुई पूछताछ में कुछ खुलासा नहीं हुआ जिसके बाद एसटीएफ ने उन्हें छोड़ दिया लेकिन एसटीएफ की जांच जारी है। लेकिन पुलिस की कश्मीरी छात्रों पर नजर है। बताया जा रहा है कि छात्र दून के चकराता रोड स्थित एक तकनीकी शिक्षा संस्थान में पढ़ते हैं।
कई छात्रों का रह चुका है आतंकियों से कनेक्शन
जानकारी के लिए आपको बता दें कि देहरादून में कई कश्मीरी छात्र रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। अधिकतर छात्र दून के प्रेमनगर में हैं जो की विभिन्न कोर्स कर रहे हैं और छात्राएं भी है। इससे पहले देहरादून में कई कश्मीरी छात्र पकड़े गए जिनका आतंकी संगठन नसे कनेक्शन रहा है। श्रीनगर में वारदात को अंजाम देने के बाद उत्तराखंड पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई है।
पुलिस को इनपुट मिला है कि कुछ लोग जो वहां पर इन गतिविधियों में शामिल रहे हैं वो देहरादून में रह रहे कश्मीरी छात्रों के संपर्क में हैं। सूचना तो यहां तक भी थी कि वह लोग इनके पास आए हैं। इन्हीं सूचनाओं की तस्दीक के लिए पुलिस ने कुछ कश्मीरी छात्रों को उठाया था। पुलिस को गतिविधियों में शामिल होने संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दोनों छात्रों से प्रेमनगर थाने लेकर पूछताछ की गईं लेकिन ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है जिससे इन पर शक हो। बताया जा रहा है कि पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।