देहरादून । उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण हालात बहुत खराब हो चले हैं। प्राकृतिक आपदा से अबतक उत्तराखंड में 24 लोगों की जान चली गई है। कई स्थानों का मुख्यधारा से संपर्क कट गया है। सीएम धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण कर हालातों का जाएजा लिया।
उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं, प्रदेश में बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हो रही बारिश को लेकर अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम धामी ने उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वायु सेना की भी मदद मांगी है। हवाई सेना के तीन हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं, जिनमें से दो हेलीकॉप्टर कुमाऊं और एक हेलीकॉप्टर गढ़वाल में तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील भी की है कि इस समय घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार पूरी तरीके से प्रदेश वासियों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम से प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने के बाद हवाई निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ आपदा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहेध्ं हवाई निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री स्थलीय निरीक्षण पर भी जाएंगे। मुख्य रूप से मुख्यमंत्री और मंत्री आपदा प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे