सीआईएससीई 10वीं और आईएससी 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी cisce.org व results.cisce.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( CISCE – सीआईएससीई ) ने तय समय के मुताबिक शनिवार दोपहर 3 बजे परिणाम घोषित किए। ICSE में 99.98 फीसदी और ISC में 99.76 फीसदी स्टूडेंटस पास हुए। ICSE में लड़के और लड़कियों दोनों का रिजल्ट 99.98 फीसदी रहा। जबकि ISC में लड़के 99.86 फीसदी और लड़कियां 99.66 फीसदी पास हुईं। इस वर्ष ICSE परीक्षा में 219,499 और ISC में 94,011 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
आपनतीजे एसएमएस के जरिए भी देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष कोरोना के चलते आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दीं गई थीं। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों का परिणाम जारी करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला जारी किया गया था। सीआईएससीई ने कहा है कि इस वर्ष आंसर शीट की रीचेकिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी।
सीआईएससीई बोर्ड आईसीएसई रिजल्ट 2021
सीआईएससीई बोर्ड आईएससी रिजल्ट 2021