Video : लाखों रुपये देकर भी विदेश में फांसे टिहरी गढ़वाल के दो युवक, वीडियो जारी कर CM पुष्कर सिंह धामी से लगाई मदद की गुहार

देहरादून; उत्तराखंड के गांव के अधिकतर युवक या तो फौज में हैं या फिर होटल में नौकरी कर रहे हैं। कई लोग देश के ही शहरों में नौकरी कर रहे हैं तो कई विदेश में। वहीं कयी युवाओं से विदेश के नाम पर नौकरी लगाने और अच्छी सैलरी के नाम पर ठगी भी की जा रही है जिसकी चपेट में टिहरी गढ़वाल के दो युवक आए हैं टिहरी के दो युवकों ने वीडियो जारी कर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है और उन्हें वापस भारत देश लाने की गुहार लगाई है.

टिहरी गढ़वाल के दो युवा विदेश मे 4 लाख 80 हज़ार लगाने के बाद भी धक्के खा रहे हैं और उनके खाने रहने के लाले पड़ गये हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड के CM पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है। युवाओं के परिजन परेशान है। दोनों युवकों का कहना है कि उन्हें अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए लिए गए लेकिन उन्हें ठग लिया गया है अब उनके खाने की भी लाले पड़ रहे हैं

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल के दो युवाओं के साथ धोखा हुआ। विदेश भेजने के नाम पर मोटे पैसे लिए गए, लेकिन दोनों युवा इस वक्त परेशान है सोशल मीडिया पर अपना वीडियो इसलिए डाला है कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी इस मामले का संज्ञान ले और हमारे टिहरी गढ़वाल के इन युवाओं को सुरक्षित विदेश से वापस लाया जाए।

हमारी विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं से अपील है कि किसी को भी पैसे दें तो सोच समझ कर दें और पहले जांच ले कि आखिर वह किसको पैसे दे रहे हैं और जहां उन्हें भेजा जा रहा है वहां सच में नौकरी है या नहीं। वरना कहीं आप भी इन युवाओं की तरह ठगी का शिकार ना हो जाए और विदेशों में ना फंस जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *