VIDEO : ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, सीएम धामी ने की वीडियो कॉल पर बात

ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा कि भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एंबेसडर” नियुक्त किया है.’ पुष्कर सिंह धामी ने पंत से बातचीत का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है.

वहीं ऋषभ पंत ने ट्वीट किया कि उत्तराखंड के लोगों के बीच खेल और जन- स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने का अवसर देने के लिए धामी सर का धन्यवाद.मैं इस संदेश को फैलाने की पूरी कोशिश करूंगा और खुशी महसूस कर रहा हूं कि आप एक स्वस्थ भारत की दिशा में ये कदम उठा रहे हैं. पंत ने कहा, ‘मैं भी रुड़की जैसे छोटे से शहर से निकला हूं. मुझे विश्वास है कि यहां के लोग जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश को गौरवान्वित करने की क्षमता रखते हैं।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत फिलहाल टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त हैं. 24 साल के पंत ने साल 2017 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद 2018 में टेस्ट और वनडे पदार्पण किया था. वह टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट, 18 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *