देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के साथ वन मंत्री हरक सिंह रावत की लंबी तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन दोनों एक दूसरे पर वार करते नजर आते रहते हैं वो भी हंसकर। बता दें कि एक ओर जहां कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने बीते दिन ही हरीश रावत को बड़ा भाई कहते हुए कहा कि उनको सब खून माफ है तो वहीं हरीश रावत ने भी उनके माफी मांगने पर कुछ ना कहते हुए सिर्फ इतना कहा कि जब उन्होंने कोई अपराध नहीं किया तो वो माफी क्यों मांग रहे हैं। हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के प्रति अपने सुर नरम किए हैं। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने हरीश रावत को बड़ा भाई स्वीकारते हुए कहा कि उनकी हर बात आशीर्वाद है। साथ ही यह भी जोड़ा कि वह कांगेस में वापसी के लिए नहीं, बल्कि बड़े भाई से माफी मांग रहे हैं।
हरदा ने की हरक सिंह से फोन पर बात
वहीं उत्तराखंड की सियासत से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरक सिंह रावत से फोन पर बात की है। इस बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में हरीश रावत के साथ यशपाल आर्य और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि गणेश गोदियाल ने हरीश रावत और हरक सिंह रावत की बात कराई है।
हरीश रावत की पोस्ट
आपदा ग्रस्त क्षेत्र चुकुम गाँव पहुंचकर आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की व उनकी समस्याओं को सुना। सुंदरखाल व #चुकुम गांव वासियों को हो रही परेशानी व विस्थापन के संबंध में वन मंत्री उत्तराखंड सरकार Dr Harak Singh Rawat जी से बातचीत की, उनसे अनुरोध किया कि वो भी यहां आकर जायजा लें। इस संबंध में प्रमुख सचिव आनंद वर्धन जी एवं चीफ कंजरवेटर धकाते जी से भी वार्ता की। इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष श्री Ganesh Godiyal जी, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री Yashpal Arya जी, कांग्रेस नेता संजय नेगी जी, ग्राम प्रधान जी सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
आपको बता दें कि बीते रोज मीडिया से बातचीत में हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के प्रति अपने सुर एकदम नरम करते हुए कहा था कि हरीश रावत कुछ भी बोलें, वे कुछ नहीं बोलेंगे। साथ ही हरीश रावत को बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उनका हर शब्द आशीर्वाद है। यह भी जोड़ा कि वे कांग्रेस में वापसी के लिए नहीं, बल्कि हरीश रावत बड़े भाई हैं, इसलिए माफी मांग रहे हैं।
वहीं बीते दिन आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने अल्मोड़ा गए हरीश रावत ने हरक के बयानों पर चुटकी लेते हुए कहा था कि सब छोटे भाई है। अगर पार्टी में आते तो स्वागत है। लेकिन जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या करने का कार्य किया उसे कभी माफ नही किया जा सकता है। पार्टी संगठित होकर चुनाव लड़ेगी। अपने चुनाव लड़ने के सवाल को वह टाल गए। साथ ही हरीश रावत ने अमित शाह के दौरे को लेकर भी सरकार पर हमला किया।