Home / उत्तराखंड / देहरादून से बड़ी खबर: वन विकास निगम के खाते से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाला आरोपी सहारनपुर से गिरफ्तार

देहरादून से बड़ी खबर: वन विकास निगम के खाते से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाला आरोपी सहारनपुर से गिरफ्तार

देहरादून : अपराधियो पर देहरादून पुलिस लगातार नकेल कस रही है। वन विकास निगम देहरादून के खाते से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाला अभियुक्त दून पुलिस की गिरफ्त में आया। अभियुक्त द्वारा कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर वन विकास निगम के खाते से 14 लाख से अधिक की धन राशि को किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कराया था। अभियुक्त को पुलिस ने सहारनपुर से गिरफ्तार किया। अभियुक्त बैंकों से लोगो को लोन दिलाने का काम करता है।

मामला कोतवाली पटेलनगर का है। 20 फरवरी को पटेलनगर थाने में वादी श्री अनिल नेगी पुत्र जेएसनेगी, वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक पीएनबी बैक शिमला बाई पास रोड देहरादून ने तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पीएनबी शाखा शिमला बाई पास रोड पटेलनगर में वन विकास निगम देहरादून के खाते से गुड्डु कुमार नाम के व्यक्ति के अन्य खाते में धोखाधडी कर 14,03,596 रुपये स्थानातरित करा लिए। तहरीर के आधार पर कोतावली पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 83/2025 धारा 318(4)/336(3)/338/310(2) बनाम गुड्डु कुमार सिंह पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए देहरादून एसएसपी द्वारा गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के मास्टरमाइंड अभियुक्त मंयक भारद्वाज पुत्र संजय भारद्वाज निवासी मधुरदास शिव मन्दिर बेहट रोड जिला सहारनपुर उम्र 27 वर्ष का नाम प्रकाश में आया, जो घटना के बाद से लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा मैनुअल पुलिसिंग के तहत सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र की सहायता से अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर अभियुक्त मंयक भारद्वाज पुत्र संजय भारद्वाज को आज सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया, जिसे आज मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर मा० न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त लोन एजेंट का कार्य करता है, जो लोगो को अलग-अलग बैंकों से लोन दिलाता थ, अभियुक्त द्वारा वन विकास निगम का कूटरचित लेटर तैयार कर उसके आधार पर उनके खाते से उक्त धनराशि को एक अन्य खाते में स्थानांतरित कराया गया था।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*

1-मंयक भारद्वाज पुत्र संजय भारद्वाज निवासी मधुरदास शिव मन्दिर बेहट रोड, जिला सहारनपुर, उम्र 27 वर्ष ।

*पुलिस टीम*

1- प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, कोतवाली पटेलनगर
2- उ0नि0 नवीन जुराल एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय
3- अ0उ0नि0 सुभाष कुमार

एसओजी (देहात) टीम

1- का0 शीशपाल
2- का0 राहुल
3- का0 मनोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *