युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की आदी हो गयी है। लाइक्स और सब्सक्राइबर्स के चक्कर में अपना जीवन खतरे में डाल रही है।जीहां देहरादून में एक और ओवरस्पीड का कहर देखने को मिला। ऋषिकेश में दून मार्ग पर बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिस में बाइक सवार यूट्यूबर की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी नाजुक हालत को देखते हुए पुलिस ने युवक को एम्स ऋषिकेश रेफर किया।
वहीं यूट्यूबर के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की देर रात दून मार्ग स्थित आशुतोष नगर तिराहे पर कार और बाइक भिड़ंत हो गयी जिसमे बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक ड्राइवर 22 वर्षीय यूट्यूबर यश प्रजापति निवासी कैनाल रोड, गुमानीवाला की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं पीछे बैठा साथी ऋषि कुशवाहा को भी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। नाजुक हालत को देखते हुए उसे एम्स रेफर किया।
मिली जानकारी के अनुसार घायल ऋषि साथी यूट्यूबर की बाइक राइडिंग का वीडियो बनाकर पोस्ट करता था। उसकी बाइक पर भी यूट्यूबर चैनल का नाम लिखा है। ऋषि की हालत नाजुक बनी हुई है। मामले में यश के परिजनों ने फिलहाल कोई शिकायत नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।