उत्तरकाशी : डामटा चौकी प्रभारी सतबीर सिंह ने सोशल पुलिसिंग के जरिए कानून व्यवस्था को बेहतर करने का काम शुरु कर दिया है। बता दें कि अभी चंद दिन पहले डामटा चौकी प्रभारी बने सतबीर सिंह ने आज शनिवार को बर्नीगार्ड व्यापार मंडल की बैठक ली। इस दौरान चौकी प्रभारी ने व्यापारियों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की ताकि क्षेत्र कानून व्यवस्था के साथ शांति बनी रहे। चौकी प्रभारी ने साथ ही बाजार में वाहनों को सही ढंग से लगाने की व्यापारियों और वाहन चालकों से अपील की ताकि जाम की स्थिति ना बने।
चौकी प्रभारी ने व्यापारियों से किसी को दुकानों में शराब ना पिलाने की भी अपील की। साथ ही कहा कि अगर कोई गलत काम करते हुए पकड़ा जाएगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बाहर से आकर गलत काम करने वालों की सूचना पुलिस को देने का भी अनुरोध किया जिससे अपराध होने से रोका जा सके और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। चौकी प्रभारी ने व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई व्यापारी गलत कामों में संलिप्त पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।