उत्तराखंड VIDEO : अधिकारी ने रखा असिस्टेंट, दफ्तर में चरम पर भ्रष्टाचार, CM से लगाई गुहार

लक्सर : उत्तराखंड की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार पर वार करने का दावा करते आ रही है। और बता दें कि सरकार द्वारा कई भ्रष्टाचारियों को जेल भी भेजा है लेकिन अभी भी कई ऐसे दफ्तर विभाग हैं जहां खुलेआम भ्रष्टाचार कर आम जनता को लूटा जा रहा है। लोगों को नए सीएम से आस है कि वो उन्हें इससे बचाएंगे और इसी के चलते लक्सर के एक युवक ने खुद की वीडियो बनाकर भ्रष्टाचार की पोल खोली और वीडियो वायरल की है।

बता दें कि लक्सर क्षेत्र के ब्लॉक दफ्तर में भ्रष्टाचार चरम पर है। इससे आम जनता बेहद परेशान है। मामला लक्सर के ब्लॉक दफ्तर का है जहां एक युवक ने ग्राम विकास अधिकारी अंकित राठी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राठी पर सरकारी काम करने के लिए अनऑथराइज्ड रूप में अपना असिस्टेंट रखने का आरोप है जो की उससे ही काम करवाते हैं। एक पीड़ित व्यक्ति ने अपना खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है जारी किया।

इस वीडियो में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम योगेश है वह लक्सर क्षेत्र के झीवरहेड़ी गांव का रहने वाला है। उसकी मां की मृत्यु 22 सितंबर को हो गई थी। उसे अपनी मां के मृत्यु प्रमाण पत्र की बेहद जरूरत थी। जिसके लिए उसने लक्सर ब्लॉक में आवेदन किया था। लेकिन इस सर्कल के ग्राम विकास अधिकारी अंकित राठी तो खुद मौजूद नहीं रहते उन्होंने सरकारी काम के लिए एक असिस्टेंट रखा हुआ। आरोप है उस असिस्टेंट ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की एवज में ₹500 की रिश्वत ली और तब भी काम नहीं किया।

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जब ग्राम विकास अधिकारी के असिस्टेंट से उसने प्रमाण पत्र बनवाने की बात कही तो उसने उसके साथ अभद्रता की। बता दें कि घूस देना और लेना दोनों ही गलत है और अपराध है। खबर है कि ये क्षेत्र में पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी रिश्वत लेने के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन शासन प्रशासन मौन है और जनता परेशान है। इस वीडियो के जरिए पीड़ित ने सीएम से गुहार लगाई है. सीएम पर सबको भरोसा है कि वो इस पर एक्शन जरुर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *