उत्तराखंड ब्रेकिंग : स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस का कड़ा पहरा, गाड़ दिया तंबू, लगाई DAY-NIGHT शिफ्ट

उत्तराखंड में कांग्रेस ने एक ओर अपनी जीत का दावा किया है तो वहीं दूसरी ओर ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जाहिर की है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी एक बयान दिया था जिसमे हरीश रावक ने कहा कि भाजपा ईवीएम से छेड़छाड़ कर सकती है. इसको लेकर खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा रुद्रपुर में बने स्ट्रांग रूम की देख रेख के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।

खटीमा से कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी को ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका का डर सता रहा है. ऐसे में उनके द्वारा रुद्रपुर बगवाड़ा मंडी में बनाई गई स्ट्रांग रूम के बाहर दिन-रात कार्यकर्ताओं की पहरेदारी में ड्यूटी लगाई गई है. स्ट्रांग रूम के बाहर तीन शिफ्ट में 3 कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।

आपको बतादें कि उधम सिंह नगर में 9 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. इन 9 विधानसभा सीटों की ईवीएम रुद्रपुर में रखी गई हैं। ईवीएम को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इसके बावजूद कांग्रेस को ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का डर सताने लगा है. कांग्रेस नेता इस बात की आशंका भी जता चुके हैं. वहीं, खटीमा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी द्वारा ईवीएम की सुरक्षा के लिए दिन-रात कार्यकर्ताओं को लगाया गया है..

खटीमा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता अलग-अलग शिफ्ट में स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर देख-रेख में जुटे हैं. देख-रेख में लगे कार्यकर्ताओं ने बताया कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आचार संहिता का जमकर उल्लंघन किया गया था. उन्हें डर है कि कहीं दबाव में आकर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *