बीते दिन 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर मतदान हुआ। कहीं जमकर हंगामा हुआ तो कई जगह बवाल भी हुआ। वहीं इस बीच कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आए जिसको देखकर कहा जा सकता है कि मतदान को लेकर अब बुजुर्ग हो चाहे युवा पीढ़ी हो वो जागरूक हो गए हैं और इस बीच खाकी की भी खास तस्वीर सामने आई।
उधमसिंह नगर एसएसपी द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारी कर्मचारियों से हमेशा जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है जिसका जीती जागती तस्वीर देखने को मिली।
उधमसिंह नगर में जीजीआईसी सुल्तानपुर पट्टी में 107 वर्षीय वृद्ध महिला शांति देवी निवासी सुल्तानपुर पट्टी को si रमेश चंद बेलवाल चौकी प्रभारी दोराहा द्वारा मतदान में सहायता दी गई।
107 साल की बुजुर्ग महिला को उपनिरीक्षक दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र बेलवाल खुद कंधे पर उठाकर मतदार स्थल तक ले गए । उनके इस कार्य की जमकर सराहना भी हो रही है।