आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी, छात्रों का हित सर्वोपरि : डॉ. गुंजन अमरोही

रुद्रपुर, शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों हेतु राज्य स्तरीय लाटरी प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त विद्यालयों को चयनित बच्चों के आवेदन प्रेषित करते हुए प्रवेश हेतु निर्देशित किया गया था। कुछ बच्चों के लाटरी में बाहर होने तथा कुछ के आवेदन समय सीमा में प्रपत्र जमा ना होने के कारण निरस्त किए गए। एक अभिभावक द्वारा आवंटित स्कूल को बदलवाने के लिए लगातार विभाग व कार्यालय अधिकारियों पर अनर्गल आरोप लगाते हुए समाचार पत्रों में भ्रामक खबरे छपवाई।

आरोपों को एक सिरे से नकारते हुए रुद्रपुर उप शिक्षा अधिकारी डॉ० गुंजन अमरोही ने कहा कि आवेदन पत्रों में ओवरराइटिंग तथा तमाम त्रुटियों के बावजूद विभाग द्वारा पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य किया गया है। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जा चुकी है। परन्तु कुछ लोगों तथा एक महिला द्वारा अपने मनपसंद के विद्यालयों को पाने के लिए अनावश्यक रुप से दबाव बनाते हुए कार्यालय कार्यो को बाधित करते हुए अनावश्यक माहौल खराब किया जा रहा है। डॉ० गुंजन अमरोही ने स्पष्ट रुप से बताया कि विभागीय निर्देशों के क्रम मे छात्रों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *